Top News
Next Story
Newszop

पॉलिथीन में लिपटा गन्ने के खेत में मिला नवजात, नहीं कटा था नाल

Send Push

Jagruk Youth News Desk, Moradabad, Written By : Sunil Singh-मुरादाबाद के बिलारी में गन्ने के खेत में पॉलिथीन में लिपटा नवजात मिला। उसे एक दंपती ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस नवजात को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए जांच कर रही है।

बिलारी क्षेत्र के बिचौला गांव में गन्ने के खेत में पॉलिथीन में लिपटा नवजात मिला। उसे एक दंपती उठाकर घर ले गया और इलाज के लिए राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात का मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। मंगलवार दोपहर कुछ लोग नवजात को पॉलिथीन में लपेटकर गन्ने की खेत में डालकर चले गए।

अन्य राहगीरों ने जब खेत से छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान मोहल्ले का ही राजाराम सागर अपनी पत्नी रीनू सिंह के साथ मौके पर पहुंचा और नवजात को उठाकर अपने घर ले आया। राजाराम ने गांव में रहने वाली एक प्राइवेट दाई को बुलाकर नवजात का नाल कटवाया।


जब दंपती को पता चला कि नवजात लड़का है तब उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। राजाराम और रीनू नवजात को तत्काल उपचार के लिए राजकीय महिला अस्पताल बिलारी लेकर गए और उपचार के लिए भर्ती करा दिया। यहां महिला चिकित्साधिकारी द्वारा नवजात को टीके लगाने के अलावा दो घंटे तक मशीन में भी रखा।


नवजात को देखने से लग रहा है कि उसने मां के गर्भ में निर्धारित समय पूरा किया है। राजाराम की 15 साल पहले रीनू से शादी हुई है। राजाराम की तीन बेटियां अनन्या, प्रियांशु और तनु हैं। थाना बिलारी की महिला पुलिसकर्मियों ने राजकीय महिला अस्पताल पहुंचकर नवजात का शव मिलने के मामले में जांच की।

उन्होंने दंपती के बयान भी लिए। बिचौला गांव में नवजात के गन्ने के खेत में होने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गया। बिचौला गांव में सड़क किनारे पॉलिथीन में लिपटा पड़ा मिला नवजात को कौन छोड़ गया इसकी जांच की जा रही है। पुलिस संबंधित सड़क से जुड़े रास्तों और दोनों ओर से आने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।


Published By: Sunil Singh

Loving Newspoint? Download the app now